#######
सर्दियों की
ठिठुरती सुबह ,
घड़ी में
अलार्म बजने के बाद
सर तक
रजाई खींच कर
बस पांच मिनट
और ...
सो लेने की ललक...
कितने आनंदमय होते हैं ना
वो पांच मिनट ..!!
किन्तु अब ...!!!
जब बेफिक्र हूँ
घड़ी के काँटों से ..
अनजाने ही
कान करने लगते हैं
इंतज़ार
तुम्हारी आवाज़ का ...
" उठो !!
वरना देर हो जायेगी .."
और
अलार्म बंद
होने के बाद
पसरे हुए सन्नाटे में
खो जाता है
आनंद
कुछ और देर
सो पाने का .....
सर्दियों की
ठिठुरती सुबह ,
घड़ी में
अलार्म बजने के बाद
सर तक
रजाई खींच कर
बस पांच मिनट
और ...
सो लेने की ललक...
कितने आनंदमय होते हैं ना
वो पांच मिनट ..!!
किन्तु अब ...!!!
जब बेफिक्र हूँ
घड़ी के काँटों से ..
अनजाने ही
कान करने लगते हैं
इंतज़ार
तुम्हारी आवाज़ का ...
" उठो !!
वरना देर हो जायेगी .."
और
अलार्म बंद
होने के बाद
पसरे हुए सन्नाटे में
खो जाता है
आनंद
कुछ और देर
सो पाने का .....
7 टिप्पणियां:
बहुत खूबसूरत भावपूर्ण प्रस्तुति...
मुदिता जी,
वाह....बहुत खूब ....बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति है...
इस संवेदनशील रचना के लिए...बधाई
नीरज
ye 5 min ka khel, aanand ab bachche lete hain ... wo bhi ghar aane per !
is 5min kee kimat jabardast hai
कैलाश जी , इमरान जी , नीरज जी एवं रश्मि जी
आप सबका बहुत आभार रचना को पसंद करने के लिए...
@ रश्मि जी , बिलकुल सही कहा आपने ..ये पांच मिनट कितने अमूल्य होते हैं...
मुदिता जी,
आपने सही फ़रमाया ,लगता है उस पांच मिनट में पूरी जिंदगी समा गयी है !
सुन्दर प्रस्तुति के लिए धन्यवाद !
-ज्ञानचंद मर्मज्ञ
बहुत सुन्दर रचना . लोहड़ी और मकर संक्रांति की शुभकामनायें
एक टिप्पणी भेजें