###
सालों से
बक्से में
बंद
पीले पड़ चुके
कागजों पर
कभी
उकेरे गए
तुम्हारे एहसास
आज
वक़्त की
धूल झाड़
बिखर गए
क्वार की
नर्म धूप से
मेरे आँगन में....
कांपती उँगलियों से
छुआ
तो
नमी
कुछ
अनबुझे
लफ़्ज़ों की
उतर आई
पलकों पर
मेरी ...
सुलगते अरमान
अधबुने सपने
सुनहरे दिन
रुपहली रातें
सब इतरा रहे हैं
आज
मन के
विस्मृत
कोने में
सांस लेते हुए....
फूँक दो
अपनी साँसों की
आंच से
इन अधबुझे
नम शोलों को
वरना
ये भी
शिकायत कर बैठेंगे
कि
ना ये
'कोयला'
हुए ना
'राख '
सालों से
बक्से में
बंद
पीले पड़ चुके
कागजों पर
कभी
उकेरे गए
तुम्हारे एहसास
आज
वक़्त की
धूल झाड़
बिखर गए
क्वार की
नर्म धूप से
मेरे आँगन में....
कांपती उँगलियों से
छुआ
तो
नमी
कुछ
अनबुझे
लफ़्ज़ों की
उतर आई
पलकों पर
मेरी ...
सुलगते अरमान
अधबुने सपने
सुनहरे दिन
रुपहली रातें
सब इतरा रहे हैं
आज
मन के
विस्मृत
कोने में
सांस लेते हुए....
फूँक दो
अपनी साँसों की
आंच से
इन अधबुझे
नम शोलों को
वरना
ये भी
शिकायत कर बैठेंगे
कि
ना ये
'कोयला'
हुए ना
'राख '
6 टिप्पणियां:
बहुत उम्दा!
फूँक दो
अपनी साँसों की
आंच से
इन अधबुझे
नम शोलों को
वरना
ये भी
शिकायत कर बैठेंगे..
बहुत सुन्दर भाव ...लगता है रंगाई पुताई पूरी हुई ...उन्ही में मिले होंगे पीले कागज़ :):)
:) :)... sach much :)
vatvriksh ke liye yah rachna bhejen rasprabha@gmail.com per parichay aur tasweer ke saath
मुदिता जी,नमस्कार.
बटवृक्ष पर आपकी रचना"कोयला भये न राख" पढ़ी थी.अत्यंत संवेदनशील रचना लगी.पढ़कर मजा आ गया .मैं स्वयं को रोक नहीं पाया और इसका अनुवाद करने का सहस कर बैठा.दीदी कि भूमिका भी पराभवी थी सो उसका भी अनुवाद कर बैठा.आपको भेज रहा हूँ.अपने विचार से अवगत करायेंगी इस उम्मीद के साथ.अपने इस दुस्साहस के लिए क्षमा प्रार्थी हूँ,
Translation ऑफ़ "वक्त हो तो बैठो" "'कोयला ' भये ना 'राख'"
वक्त हो तो बैठो
वक्त हो तो बैठो
दिल की बात करूँ....
कुछ नमी हो आंखों में
तो दिल की बात करूँ...
तुम क्या जानो,
अरसा बीता,
दिल की कोई बात नहीं की,
कहाँ से टूटा
कितना टूटा-
किसी को ना बतला पाई,
रिश्तों के संकुचित जाल में
दिल की धड़कनें गुम हो गईं !
पैसों की लम्बी रेस में
सारे चेहरे बदल गए हैं
दिल की कोई जगह नहीं है
एक बेमानी चीज है ये !
पर मैंने हार नहीं मानी है
दिल की खोज अब भी जारी है....
वक्त है गर तो बैठो पास
सुनो धड़कनें दिल की
इसमें धुन है बचपन की
जो थामता है -रिश्तों का दामन
फिर.............
वक्त हो तो बैठो,
दिल की कोई बात करूँ............
रश्मि प्रभा
IF HAVE TIME
If have time
Let us sit toghther
And talk.
If have something inside ,
Let it come out.
It was long back
When we shared our mind.
What went wrong
When and from where
I couldn't say anyone.
I got so engaged
In life's mortal relationships
That I become a fish in the net.
I couldn't find myself,
I couldn't hear my soul,
I got totally lost.
,
When money
Took the centre stage,
The face of the world changed,
Love turned meaningless,
Deliberately kept behind.
But I havn't left the ground,
I am still searching
The thread that unites,
person to person,
person to soul.
And listen to my heart
Where lies my childhood,
My dreams,my ties
With nature and others.
Let us sit together
Once again
For a while
And listen to the music of life
.
'कोयला ' भये ना 'राख'
सालों से
बक्से में
बंद
पीले पड़ चुके
कागजों पर
कभी
उकेरे गए
तुम्हारे एहसास
आज
वक़्त की
धूल झाड़
बिखर गए
क्वार की
नर्म धूप से
मेरे आँगन में....
कांपती उँगलियों से
छुआ
तो
नमी
कुछ
अनबुझे
लफ़्ज़ों की
उतर आई
पलकों पर
मेरी ...
सुलगते अरमान
अधबुने सपने
सुनहरे दिन
रुपहली रातें
सब इतरा रहे हैं
आज
मन के
विस्मृत
कोने में
सांस लेते हुए....
फूँक दो
अपनी साँसों की
आंच से
इन अधबुझे
नम शोलों को
वरना
ये भी
शिकायत कर बैठेंगे
कि
ना ये
'कोयला'
हुए ना
'राख
(मुदिता गर्ग)
No Result(Inconclusive)
Years have gone
Pages of letters
Kept in the dark corner of a box
Have turned brown
Upon which you wrote once
Your heart and mind.
It has come out today
Out of the dust of time
And got scattered
All around
Like the soft rays
Of winter sun
In my courtyard .
With trembling hand
When I touched the warmth
Of some of its unexplained words
My "self" was overwhelmed
My eyes full of tears.
My burning desires,
Half woven dreams,
Golden days,
Silvery nights are proud
To be breathing today
In the forgotten corners of conscience.
Let us burn
Those half burnt
Moist logs of desires
With the fire within.
Otherwise, they'll complain
They were left undone.
राजीव जी
बहुत बहुत शुक्रिया इस सम्मान का.....आपके इस कृतित्व से महसूस हो रहा है कविता ने आपके दिल को छुआ...और आपने उन भावों को गहरायी से महसूस करके उनको शब्द दिए.....मैं आभारी हूँ इस संवेदनशीलता के लिए..बहुत बहुत धन्यवाद
एक टिप्पणी भेजें