साजिश ..
####
शब्द लड़े ,
बात बढ़ी ,
घुटे भाव
और
छूटा साथ ...
साजिश में
फंस
अहम् की
देखो
हम बैठे
अब
रीते हाथ.....
शब्द लड़े ,
बात बढ़ी ,
घुटे भाव
और
छूटा साथ ...
साजिश में
फंस
अहम् की
देखो
हम बैठे
अब
रीते हाथ.....
*******************
क्यूँ होता है ऐसा....
####
रखता नहीं
महत्व
जो ,
कुछ भी
दरमियाँ ...
देता
वही
उजाड़
क्यूँ
रिश्तों का
गुलसितां
रखता नहीं
महत्व
जो ,
कुछ भी
दरमियाँ ...
देता
वही
उजाड़
क्यूँ
रिश्तों का
गुलसितां
9 टिप्पणियां:
बहुत शानदार क्षणिकायें।
सुंदर क्षणिकाएं! मन के भाव को व्यक्त करती।
सुंदर भाव प्रबल क्षणिकाएं .....!!
एक शब्द.......... शानदार.
दोनों क्षणिकायें सच के आस पास हैं.
बहुत ही बढ़िया अभिव्यक्ति.
bahut badhiya kshanikayen .
पहला वाला ज्यदा बेहतर लगा.......सुन्दर |
दोनों क्षणिकाएं सशक्त .....पहली कुछ ज्यादा अच्छी लगी
बहुत सुंदर क्षणिकाएं ...अद्भुत
एक टिप्पणी भेजें