बुधवार, 20 अप्रैल 2022

घड़ी बिरहा की फिर टली है क्या !!!!!

 

###########

आँख में कुछ छुपी नमी है क्या

कोई ख्वाहिश सी फिर पली है क्या .....


ऊंचा उड़ने से पहले देख तो ले

तेरे कदमों तले ज़मीं है क्या .......


दावा उनका फ़कीर होने का 

दिल में हसरत कोई दबी है क्या......


रिन्द बैठा लिए ख़ाली प्याला

तुझ सी साकी नहीं मिली है क्या......


तेरे आने की मुन्तज़िर हो के 

साँस थम थम के फिर चली है क्या......


भँवरे के छूने से खिली है कली

घड़ी बिरहा की फिर टली है क्या .......


सुबह दस्तक सी दे रही शायद 

रात तेरे बिन कभी ढली है क्या ........


आईना देख कर अना मेरी

चूर अब भी नहीं हुई है क्या.......


महसूस...


थम सी जाती हैं साँसे

दिख जाते हैं जब वो

गुज़रते हुए 

गली से मेरी,

कहीं कर ना लें

महसूस मुझको

छुपा हुआ 

दरीचों के पीछे.....

मंगलवार, 19 अप्रैल 2022

कुछ तू मेरे संग आएगा.....


महफ़िल में अपने आने से इक नया रंग आएगा

तुझमें रह जाऊंगी मैं, कुछ तू मेरे संग आएगा 


लिख दी है हर नफ़स ,मैंने तो अब नाम तेरे

शायद तुझको भी कभी आशिकी का ढंग आएगा