########
धूप - छाँव
की कला है अद्भुत
कहलाती जो
परछाई ...
कभी लघु
कभी वृहद्
रूप में
ढलती रहती
परछाई !....
अस्तित्व लगे
परछाई का
हो धूमिल भी
प्रकाश अगर,
गुम हो जाती
घोर तिमिर में
नहीं आती ये
कतई नज़र,
मन के भय
साकार हो उठते
दिखे पृथक जब
परछाई ......
छुपा हुआ
परछाई में
रहस्य भरा
संसार ,
मात्र भ्रम हैं
दृष्टि के
दिखते जो
कई आकार,
कुछ होता
कुछ और ही दिखता
उलझन ,
समझ न आई,
परछाई बस
है एक रूपक
जो दिन रजनी से
जुड़ जाता
अंधियारे में
घिरे हुओं को
साया
नज़र नहीं आता
संग छोड़ दे
रहस्य भरा
संसार ,
मात्र भ्रम हैं
दृष्टि के
दिखते जो
कई आकार,
कुछ होता
कुछ और ही दिखता
उलझन ,
समझ न आई,
परछाई बस
है एक रूपक
जो दिन रजनी से
जुड़ जाता
अंधियारे में
घिरे हुओं को
साया
नज़र नहीं आता
संग छोड़ दे
परछाई तो
विकट बड़ी
तन्हाई ......
विकट बड़ी
तन्हाई ......