सम दृष्टि
यथा सृष्टि,
यह प्रकृति ,
ईश्वर के
दिव्य सृजन की
है अभिव्यक्ति .....
२)
अस्तित्व है,
है नहीं अहंकार,
सहजता है
है नहीं प्रतिकार...
३)
पतझड़ है
इंगित मधुमास
ह्रास पश्चात
होता विकास ....
४)
हो प्रकृति से
यदि तारतम्य ,
घटित हो
हृदयत:
सहज और साम्य...
५)
सुस्पष्ट हों
मन के
भ्रम-विभ्रम गरल ,
बन सके मनुज
विनम्र और सरल...
4 टिप्पणियां:
अच्छी प्रस्तुति !!
मन को छू लेने वाले भाव।
------
..की-बोर्ड वाली औरतें।
दर्शन को अपने में समेटे....
सभी क्षणिकाएं गहरा एहसास लिए ...
बहुत लाजवाब ...
एक टिप्पणी भेजें