########
मूँदते ही पलक
खिल उठते हैं
गुलाबी फूलों से सपने
मदिर मधुर एहसास
होने का तेरे
उतर आता है
वजूद में मेरे
हो जाती हूँ मैं खुद
चमन ही
होती है जब महसूस
तितलियों सी कोमल
छुअन तेरी....
कुछ बेरंग फूल भी हैं
मेरे अहम और गैर महफ़ूज़ियत के
जो हो रहे हैं रँगीं
पा कर हर लम्हा
दिलो ज़ेहन में तुझको
बेमानी हैं सरहदें और दूरियां
बिखरा है रंगे मोहब्बत हरसू
घुल कर जिसमें
हो गए हैं हम एक
कायनात से
ख़ुदा से
और
खुद से
मिल गए हैं फिर
कभी ना बिछड़ने के लिए ....
9 टिप्पणियां:
सुन्दर स्रजन
हो गए हैं हम एक
कायनात से
ख़ुदा से
और
खुद से
मिल गए हैं फिर
कभी ना बिछड़ने के लिए ....
सुंदर सृजन , आदरणीय ।
सुन्दर प्रस्तुति
बहुत सुंदर भाव सृजन।
सुंदर भावपूर्ण रचना
बहुत सुन्दर ! प्रेम में तो खुद को खो कर ही किसी को पाया जा सकता है.
बहुत सुंदर रचना
भावपूर्ण रचना
बहुत सुंदर , और भवपूर्ण रचना ।
एक टिप्पणी भेजें