शनिवार, 20 अगस्त 2022

एतबार तो है ....


*************

निगाह मिले न मिले, इज़हार तो है

लब खुले न खुले , इक़रार तो है....


सजा के बैठे हैं ,दिल के चमन को

गुल खिले न खिले ,इंतज़ार तो है....


समा गयी रूहें ,बिछोह कैसा अब

हिज्र टले न टले , क़रार तो है ....


फुर्सतें कब उलझनों में दुनिया की 

वक़्त मिले न मिले,इख़्तियार तो है....

 

मुक़र्रर संग अपना ,है रज़ा इलाही की

सच खुले न खुले , एतबार तो है....


मुक़र्रर - निश्चित

12 टिप्‍पणियां:

संगीता स्वरुप ( गीत ) ने कहा…

बस ऐतबार होना चाहिए । बहुत खूब।

अनीता सैनी ने कहा…


जी नमस्ते ,
आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल सोमवार(२२-०८ -२०२२ ) को 'साँझ ढलती कह रही है'(चर्चा अंक-१५२९) पर भी होगी।
आप भी सादर आमंत्रित है।
सादर

प्रतिभा सक्सेना ने कहा…

वाह!वाह!!

Abhilasha ने कहा…

बहुत ही सुन्दर रचना

रेखा श्रीवास्तव ने कहा…

खूबसूरत लिखा!

मन की वीणा ने कहा…

उम्दा सृजन।

Onkar ने कहा…

बहुत सुन्दर

अनीता सैनी ने कहा…

वाह!बहुत सुंदर।

अनामिका की सदायें ...... ने कहा…

Bahut khoob.

Sweta sinha ने कहा…

क्या कहने वाह..बहुत सुदंर रचना।

रेणु ने कहा…

सजा के बैठे हैं ,दिल के चमन को
गुल खिले न खिले ,इंतज़ार तो है....
बहुत ख़ूब शेरों से सजी खुबसूरत ग़ज़ल प्रिय मुदिता जी।मन मुदित कर गई आपकी रचना।बहुत बहुत बधाई आपको।

Anupama Tripathi ने कहा…

वाह वाह बहुत खूब !!