गुरुवार, 29 अप्रैल 2010

सम्भावना संवाद की ...

निम्नलिखित पंक्तियाँ एक ऐसी नायिका के मनोभाव है जिसका साजन बाहिर देश गया हुआ है । एक कोशिश की है अलंकार को प्रयोग करते हुए भावों को दर्शाने की ...



समेट साधन
संपर्कों के,
संजो ली
साँसों में
सम्भावना
संवाद की ...
सिमट आई
सेज पर
सहेज
सुवास
साजन के
साथ की ..

2 टिप्‍पणियां: