सोमवार, 3 जून 2019

छोटे छोटे एहसास


###########

ज़िन्दगी हँसती है
साथ तू हो जब राहों में
तेरे बिना भी तो देख
जिये जा रहे हैं हम,
संजो कर यादें तेरी
हर लम्हा ज़ेहन में अपने
काम दुनियावी बदस्तूर
किये जा रहे हैं हम.......

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें