शनिवार, 8 जून 2019

छोटे छोटे एहसास


***************

लाज़िम* नहीं
तेरा होना
तेरे होने के लिए,
काफ़ी है
इक ख़याल ही
मेरे खोने के लिए

लाज़िम-आवश्यक/ज़रूरी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें