####
फूल खिला
जिस पल
अंतस का ,
हुई
सुवासित
सभी दिशाएं ...
गमक उठा
हर कण
जीवन का
चमक उठी
बुझती
आशाएं ....
अद्भुत पुष्प
ये ऐसा
जिसको ,
चेतनता
पोषित
कर जाए ...
तनिक नहीं ,
भय
मुरझाने का
हारी इससे
सभी
खिज़ायें
फूल खिला
जिस पल
अंतस का ,
हुई
सुवासित
सभी दिशाएं ...
गमक उठा
हर कण
जीवन का
चमक उठी
बुझती
आशाएं ....
अद्भुत पुष्प
ये ऐसा
जिसको ,
चेतनता
पोषित
कर जाए ...
तनिक नहीं ,
भय
मुरझाने का
हारी इससे
सभी
खिज़ायें
बहुत सुन्दर सन्देश देती अच्छी रचना ..
जवाब देंहटाएंभय नहीं
जवाब देंहटाएंमुरझा
जाने का,
हारी इससे
सभी
खिज़ायें
सब कुछ समेट दिया आपने इन पक्तियों मे,
बधाई
बहुत सुन्दर!
जवाब देंहटाएंवाह! क्या बात है।
जवाब देंहटाएंबाल दिवस की शुभकामनायें.
आपकी रचनात्मक ,खूबसूरत और भावमयी
प्रस्तुति कल के चर्चा मंच का आकर्षण बनी है
कल (15/11/2010) के चर्चा मंच पर अपनी पोस्ट
देखियेगा और अपने विचारों से चर्चामंच पर आकर
अवगत कराइयेगा।
http://charchamanch.blogspot.com
भय नहीं
जवाब देंहटाएंमुरझा
जाने का,
हारी इससे
सभी
खिज़ायें
बहुत सुन्दर रचना......
बहोत ही सुन्दर रचना .................आभार
जवाब देंहटाएंबहुत ही कोमल भावनाओं से सजी सुंदर पंक्तियां...
जवाब देंहटाएंबधाई।
खूबसूरत रचना...बधाई.
जवाब देंहटाएं_________________
'शब्द-शिखर' पर पढ़िए भारत की प्रथम महिला बैरिस्टर के बारे में...
बेहतरीन कविता,
जवाब देंहटाएंअन्दर की ऊर्जा का सामना कौन कर सकेगा !
फूल खिला जिस पल अंतस का,
जवाब देंहटाएंहुईं सुवासित सभी दिशाएँ!
गमक उठा हर कण जीवन का,
चमक उठी बुझती आशाएँ!
मुदिता जी,
आज जब चारों ओर ‘घृणा’ की घृणित दु्र्गंध का साम्राज्य-सा सिरज दिया गया है, समाज के ऐसे ‘असामाजिक’ परिवेश में किसी संवेदनशील हृदय में...साहसा कोई ‘प्रेम’ का सुगंधवाही पुष्प खिलकर दिग्-दिगन्त को सुरभित-‘सुवासित’ करने लग जाए...तो अंतस के अंतर्तम् गह्वरों से उस सदाशयी सुजन के लिए शुभकामनाओं की रसधार-सी निर्झरित होने लगती है!
जब फूल खिलते हैं, तो उनकी गंध दिशाओं में प्रसृत हो जाने को उत्कंठित हो उठती है... इस पड़ाव पर हवा की यह ज़िम्मेदारी बनती है कि वह उस गंध की वाहक बने...दूर-सुदूर परिक्षेत्रों तक उसे ले जाए!
आपने सही कहा कि-"हारी इससे सभी खिज़ाएँ।" वस्तुतः अंतस में खिले फूलों की सुगंध जब साहित्य का अमर-कोश बनती है, तो युग-युगों तक सुरक्षित-संरक्षित रहती है। फिर चाहें महात्मा बुद्ध के ‘अंतस के फूल’ हों या महर्षि बाल्मीकि के या फिर गाँधी जी के...आज तक सुरक्षित हैं कि नहीं...?
इस आशु/लघु रचना मे लय भी काफी हद तक सध गयी है...बस एकाध स्थान पर इसका मामूली-सा अपवाद दिखा-
"भय नहीं
मुरझा
जाने का,
हारी इससे
सभी
खिज़ायें"
यदि इसे यूँ कह दिया जाए- ’तनिक नहीं भय मुरझाने का...’
-तो वह अपवाद समाप्त हो सकता है!
सभी मित्रों का आभार ..पोस्ट पर आने और अपना बहुमूल्य समय देने के लिए ...
जवाब देंहटाएं@ जीतेंद्र जी ..
आपकी व्याख्या और सुझाव अत्यंत सटीक है... शुक्रिया इस सुझाव के लिए... संशोधन कर दिया मैंने...
भविष्य में भी आपका मार्गदर्शन मिलता रहेगा ..इसी उम्मीद के साथ.. सादर प्रणाम ...
मुदिता
अत्यंत प्रभावशाली रचना लिखी है आपने. मेरा एक अनुरोध है आपसे कि सुवासित के ऊपर जो बहुत बड़ी तस्वीर लगी है उसे अगर छोटा करके लगाएं तो आपकी रचना अधिक पढ़ी जायेगी और चित्र कम. आपकी लेखनी को इन चित्रों के सहारे की कतई आवश्यकता नहीं है, ऐसा मेरा विश्वास है.
जवाब देंहटाएंअश्विनी जी..
जवाब देंहटाएंआपकी राय का बहुत शुक्रिया...यह चित्र तो ब्लॉग चित्र है लेखनी को सहारा देने के लिए नहीं लगाया ..किन्तु आपके इन शब्दों ने वाकई मेरी लेखनी को सहारा दिया है..बहुत बहुत आभार आपका.. इस चित्र कि मासूमियत से प्रभावित हो कर इसे मैंने यहाँ लगाया था.. और स्वयं भी कई बार सोचा कि उसे छोटा करूँ..पर समझ नहीं पायी कि कैसे... एक बार फिर कोशिश करती हूँ...
आप ब्लॉग पर आये और आपने मन से रचना को पढ़ा बहुत शुक्रिया