######
एक ही छत के नीचे
दो पृथक अस्तित्व
कोशिश में
बचाने की
अपने
मिथ्या वजूद को
बचते हैं
सामने भी
पड़ने से
एक दूसरे के
अपने
असली चेहरे के साथ ...
टकराहट
'मैं'
और
'तू'
की
खड़े कर देती है
और भी
वृहद
'मैं'
और
'तू'
क्यूंकि
हो कर
आवरण हीन
'हम'
में विलय
जो नहीं हो पाते
वे कभी
अपनी ही हेकड़ी में रहने से कहां बात बनती है, दूसरों की ख़ुशी के लिए नपना भी बड़ी बात है
जवाब देंहटाएंअतिसुन्दर भावाव्यक्ति , बधाई के पात्र है
जवाब देंहटाएं‘मैं‘ और ‘तू‘ का ‘हम‘ हो जाना इतना आसान नहीं है...अच्छी कविता।
जवाब देंहटाएंअंतर्द्वन्द और मिथ्या वजूद की कश्मकश है जिन्दगी. मैं और तूँ का अहं कब शांत होता है.
जवाब देंहटाएंसुंदर अभिव्यक्ति !
जवाब देंहटाएंमैं और तू ..से हम तक की यात्रा बड़ी मुश्किल है मुदिता जी .... अक्सर एक ही छत के नीचे रहने वालों के लिए तो लगभग असंभव !
जवाब देंहटाएं