सोमवार, 12 अगस्त 2019

वो एहसास


#########
एक एहसास है वो
जो जगा देता है
मोहब्बत
सोई हुई मुझमें
सदियों से ,
और फिर
ज़िन्दगी जागती है
खिलती है
गाती गुनगुनाती है
लिपटे हुए
उस एहसास के होने से

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें