########
सर्द रातों में
कोहरे की चादर से
ढके माहौल को
धुंधलाती आँखों के परे
महसूसते हुए
होती है सरगोशी अक्सर
कानों में
"मेरी आवाज सुनो"!
यूँ बदहवास बेचैन सी
ढूंढती हो किसे
डाले हुए बोझा
अपने अहम का
दूसरों के वहम का,
कभी तो लौटो
जानिब खुद के,
इस बोझ तले दबे हुए
"मेरे अल्फ़ाज़ सुनो"!!
ओढ़ लिए हैं क्यों
आवरण,
दूसरों की पसंद के,
नकली फूलों सी सजी हो
किसी गुलदान में,
खिलने दो ,बिखरने दो
गुंचा-ए-रूह को
ना मुरझाओ यूँ
"मेरा एतराज़ सुनो"!!
गुनगुना लो खामोशियों को
गूंज उठे हर सिम्त
सुर तुम्हारे होने का
थिरकते हुए
धड़कनों की ताल पर,
फड़फड़ा कर पंखों को अपने
छू लो न आसमाँ
"मेरी परवाज़ सुनो"!!!
ए मेरी हमनफस,
ए हमनशीं !!
परों सी हो के हल्की
बारिश की बूंदों सी
हो के तरल
थाम के हाथ मेरा
जीस्त का राज़ सुनो
दर्द का साज़ सुनो
खुशियों का आगाज़ सुनो
"मेरी आवाज सुनो"!!!
जी नमस्ते,
जवाब देंहटाएंआपकी लिखी रचना मंगलवार ८ जनवरी २०१९ के लिए साझा की गयी है
पांच लिंकों का आनंद पर...
आप भी सादर आमंत्रित हैं...धन्यवाद।
वाह बहुत सुन्दर!
जवाब देंहटाएंहर दिखावे से दूर हो वास्तविकता की धरातल पर
नरम एहसास बुनों मेरी आवाज़ सुनो ।
वाह , बेहतरीन रचना
जवाब देंहटाएंहर लम्हा जब तक न पुकारे मेरी आवाज सुनो तब तक मेरी आवाज़ सुनो ....
जवाब देंहटाएंबहुत खूबसूरती से एहसासों को पिरोया है ...
बहुत ही सुन्दर, खूबसूरत भावाभिव्यक्ति...
जवाब देंहटाएंबहुत सुन्दर कोमल अभिव्यक्ति मेरी आवाज सुनो खूबसूरत अहसास
जवाब देंहटाएं