मंगलवार, 25 सितंबर 2018

भूलना मुझको भी आसान नहीं...


*************
उदास हो रही है ख़ामोशी
सुन के उसको ,
कुछ उसको सुना कर जाना.....

भूलना मुझको भी
आसान नहीं है हमदम
मेरी यादों से मगर
खुद को मिटा कर जाना.....

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें