बुधवार, 19 सितंबर 2018

कसक और महक


***************
एक कसक
तुझसे दूर होने की
एक महक
तुझमें खुद को खोने की

दिखती दोनों ही नहीं
किसी को भी
बात है बस रूह के
महसूस होने की.......

1 टिप्पणी: