गुरुवार, 19 जुलाई 2012

पुरानी गर्द .....


इतने जन्म ,
इतने साल,
इतने महीने,
इतने दिन ,
इतनी भीड़ ,
इतने सच ,
इतने झूठ,
इतने पाप ,
इतने  पुण्य,
ना जाने क्या क्या !
लदे हुए हैं
हम  पर
जाने अनजाने
पुरानी गर्द की मानिंद ...

बन गए हैं
इस गर्द पर
नक़्शे-कदम
गुज़रे वक़्त के,
नाजुक लम्हात के
कठिन हालात के ,
बन गए हैं
हम वो
जो हम नहीं ,
दर-असल
भुला बैठे हैं हम
सूरत और सीरत
खुद की ...

आओ ना !
मिटा दें
झाड़ कर
ना जाने
कब से जमी
इस धूल को ,
जान लें और छू लें ,
अपने उस वजूद को ,
जो हैं हम
महज़ हम ....

1 टिप्पणी:

  1. आओ ना !
    मिटा दें
    झाड़ कर
    ना जाने
    कब से जमी
    इस धूल को ,
    जान लें और छू लें ,
    अपने उस वजूद को ,
    जो हैं हम

    वाह ! कितना सुंदर आवाहन है..दिल को छूने वाली कविता, आभार!

    जवाब देंहटाएं