###
सुबह की
किरणों के
नर्म एहसास में
होती है जब
तेरे पैग़ाम की
उम्मीद ,
करता है दिल
हर सहर का
इस्तकबाल
हो कर
शादमां
संग
नयी
तवानाई के
आँख खुलने के
साथ ही
तेरे पयाम की
नाउम्मीदी
दे जाती है
उदासियाँ मुझको
एक और नए
सहरा से
कुशादा दिन को
अनजाने से
नखलिस्तान की
खोज में
यूँही गुज़ार देने का
एहसास लिए ...
क्यूँ भूल जाती हूँ
उस लम्हा मैं
कि पोशीदा है
वो
नखलिस्तान तो
मेरे ही अंदर
मेरी ही रूह में
अज़ल से-
अबद तक !!!!
आँख खुलने के
साथ ही
तेरे पयाम की
नाउम्मीदी
दे जाती है
उदासियाँ मुझको
एक और नए
सहरा से
कुशादा दिन को
अनजाने से
नखलिस्तान की
खोज में
यूँही गुज़ार देने का
एहसास लिए ...
क्यूँ भूल जाती हूँ
उस लम्हा मैं
कि पोशीदा है
वो
नखलिस्तान तो
मेरे ही अंदर
मेरी ही रूह में
अज़ल से-
अबद तक !!!!
मायने -
इस्तकबाल-स्वागत
शादमां -खुश ,प्रसन्नचित
तवानाई-शक्ति और सामर्थ्य
तवानाई-शक्ति और सामर्थ्य
सहरा-रेगिस्तान
कुशादा-फैला हुआ ,विस्तृत
नखलिस्तान -oasis
पोशीदा -छुपा हुआ
अज़ल-सृष्टि का आरम्भ ,अनंतकाल
अबद-अनंत काल
कुशादा-फैला हुआ ,विस्तृत
नखलिस्तान -oasis
पोशीदा -छुपा हुआ
अज़ल-सृष्टि का आरम्भ ,अनंतकाल
अबद-अनंत काल
आँख खुलने के
जवाब देंहटाएंसाथ ही
तेरे पयाम की
नाउम्मीदी
दे जाती है
उदासियाँ मुझको
एक और नए
सहरा से
कुशादा दिन को
अनजाने से
नखलिस्तान की
खोज में
यूँही गुज़ार देने का
एहसास लिए ... bahut hi badhiyaa
सुबह की
जवाब देंहटाएंकिरणों के
नर्म एहसास में
होती है जब
तेरे पैग़ाम की
उम्मीद ,
करता है दिल
हर सहर का
इस्तकबाल
हो कर
शादमां
संग नयी तवानाई के
बहुत सुन्दर मुदिता जी.
आपके पैगाम की उम्मीद कायम है जी.
आँख खुलने के
जवाब देंहटाएंसाथ ही
तेरे पयाम की
नाउम्मीदी
दे जाती है
उदासियाँ मुझको
एक और नए
सहरा से
कुशादा दिन को
अनजाने से
नखलिस्तान की
खोज में
यूँही गुज़ार देने का
एहसास लिए .....
aur bhi jabaab bhi aapke paas hi hai
वो
नखलिस्तान तो
मेरे ही अंदर
मेरी ही रूह में
अज़ल से-
अबद तक !!!!
usee nakhlistaan me uska payam bhi hota hai roj har waqt.
bahut khoob.
वो
जवाब देंहटाएंनखलिस्तान तो
मेरे ही अंदर
मेरी ही रूह में
अज़ल से-
अबद तक !!!!
वाह!
वाह....सार्थक रचना
जवाब देंहटाएंनीरज
सुबह की
जवाब देंहटाएंकिरणों के
नर्म एहसास में
होती है जब
तेरे पैग़ाम की
उम्मीद ,
करता है दिल
हर सहर का
इस्तकबाल
क्यूँ भूल जाती हूँ
उस लम्हा मैं
कि पोशीदा है
वो
नखलिस्तान तो
मेरे ही अंदर
मेरी ही रूह में
अज़ल से-
अबद तक !!!!
बेहतरीन!
नखलिस्तान तो
जवाब देंहटाएंमेरे ही अंदर
मेरी ही रूह में
अज़ल से-
अबद तक !!!! बेहतरीन !!
बहुत कुछ या सभी कुछ इउन्सान के अंदर ही होता है ...
जवाब देंहटाएंसुन्दर शब्दांकन
जवाब देंहटाएं