सोमवार, 7 नवंबर 2011

मेरा वजूद भी तुम हो

###########

मेरा वजूद भी तुम हो ,
मेरा खयाल भी तुम...
निगाह-ए-नाज़ भी तुम हो ,
रौनक-ए-जमाल भी तुम ..

उलझते हो कभी ,जुल्फों के
पेंच-ओ- ख़म बन कर
छलक भी पड़ते हो नज़रों में
जाम-ए-ग़म बन कर
सुकून होते हो दिल का
मेरा ज़लाल * भी तुम
मेरा वजूद भी तुम हो
मेरा खयाल भी तुम ..
(ज़लाल=क्रोध)

हुआ करते हो सदा साथ
बेआवाज़ क़दमों से
गुंजार देते हो धड़कन को
अपने नगमों से
मेरी हंसी में हो बसते ,
मेरा मलाल भी तुम ..
मेरा वजूद भी तुम हो ,
मेरा खयाल भी तुम...

जियूं मैं प्यार के शिकवे ,
शिकायतें तेरी ,
हैं  मेरी जान ये भी तो
इनायतें तेरी
छुपा जवाब हो मुझमें,
मेरा सवाल भी तुम ..
मेरा वजूद भी तुम हो ,
मेरा खयाल भी तुम...

है तेरा साथ तो
रोशन सभी फिजायें हैं
बहारें महकी हुई
दम तोड़ती खिजाएँ हैं
मेरी तारीकी-ए-शब हो
मेरा जलाल* भी तुम
मेरा वजूद भी तुम हो
मेरा खयाल भी तुम ..
(जलाल-तेज,प्रताप )

जुदा से दिखते हैं दो तन
निगाह-ए-दुनिया में
मगर वाबस्ता नहीं रूह
अहल-ए- दुनिया से
तुम्ही हो हिज्र में शामिल
मेरा विसाल भी तुम
मेरा वजूद भी तुम हो
मेरा खयाल भी तुम ..





7 टिप्‍पणियां:

  1. जुदा से दिखते हैं दो तन निगाह-ए-दुनिया में
    मगर बावस्ता नहीं रूह, अहल-ए-दुनिया से...

    lovely :)

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत सुन्दर रचना...बधाई स्वीकारें

    नीरज

    जवाब देंहटाएं
  3. बस तुम ही तुम हो ...बहुत सुंदर रचना

    जवाब देंहटाएं
  4. मेरा वजूद भी तुम हो ,
    मेरा खयाल भी तुम...
    निगाह-ए-नाज़ भी तुम हो ,
    रौनक-ए-जमाल भी तुम ..bahut khoob

    जवाब देंहटाएं
  5. द्वैत के भाव को मिटाती सुन्दर रचना ...बधाई

    जवाब देंहटाएं
  6. मेरा वजूद भी तुम हो ,
    मेरा खयाल भी तुम...
    निगाह-ए-नाज़ भी तुम हो ,
    रौनक-ए-जमाल भी तुम ..

    इश्क की इन्तेहाँ जब होती है तो ऐसे ही जज्बात जाहिर होते हैं....

    जवाब देंहटाएं