भर ली है
अपनी झोली
मैंने
नज्मों से तुम्हारी ....
जिनमें है
संग गुज़रे
लम्हों की खुशबू ..
सब कहा-अनकहा
सिमट आया है
इन बहते हुए
शब्दों में ..
बन गयी हैं
रहनुमा
मेरे अनजान
रास्तों की
नज्में तुम्हारी ..
नहीं होती कभी
मैं तन्हा अब
क्यूंकि
छू कर इनको
महसूस कर लेती हूँ
तुम्हें ...
हुआ था
जन्म इनका
इस छुअन के
इंतज़ार में ही तो ...
अपनी झोली
मैंने
नज्मों से तुम्हारी ....
जिनमें है
संग गुज़रे
लम्हों की खुशबू ..
सब कहा-अनकहा
सिमट आया है
इन बहते हुए
शब्दों में ..
बन गयी हैं
रहनुमा
मेरे अनजान
रास्तों की
नज्में तुम्हारी ..
नहीं होती कभी
मैं तन्हा अब
क्यूंकि
छू कर इनको
महसूस कर लेती हूँ
तुम्हें ...
हुआ था
जन्म इनका
इस छुअन के
इंतज़ार में ही तो ...
बेहतर नज़्म है
जवाब देंहटाएंमुबारकबाद कबूल फरमाएं
बहुत बढ़िया लगी आपकी यह रचना.
जवाब देंहटाएंसादर
छू कर इनको
जवाब देंहटाएंमहसूस कर लेती हूँ
तुम्हे........................मुदिता सुन्दर भाव !!
नहीं होती कभी
जवाब देंहटाएंमैं तन्हा अब
क्यूंकि
छू कर इनको
महसूस कर लेती हूँ
तुम्हें ...
वाह! सुन्दर भाव खूबसूरत अहसास.
आप अपना नाम सार्थक कर देतीं हैं मुदिता जी.
मन वास्तव में 'मुदित' हों जाता है आपकी रचना पढकर.
भर ली है
जवाब देंहटाएंअपनी झोली
मैंने
नज्मों से तुम्हारी ....
जिनमें है
संग गुज़रे
लम्हों की खुशबू ..
सब कहा-अनकहा
सिमट आया है
इन बहते हुए
शब्दों में ..
isse achhi baat aur kya
जिनमें है
जवाब देंहटाएंसंग गुज़रे
लम्हों की खुशबू ..
सब कहा-अनकहा
सिमट आया है
इन बहते हुए
शब्दों में ..
हाँ सब अनकहा सिमट आया है इस नज़्म में भी...सुन्दर अभिव्यक्ति.
जिनमें है
जवाब देंहटाएंसंग गुज़रे
लम्हों की खुशबू ..
सब कहा-अनकहा
सिमट आया है
इन बहते हुए
शब्दों में ..
हाँ सब अनकहा सिमट आया है इस नज़्म में भी...सुन्दर अभिव्यक्ति.