###
वो बन के
आशना
क्यूँ भोंकते हैं
विष बुझा
खंजर ..!!
कभी झांको
जरा खुद में
अजी !
यह देख लो
मंजर ...
लगा दो
तोहमतें
कितनी भी,
बेशक !
नहीं है
कुछ कभी
हासिल ..
कि देते हो
तुम्ही
मौका ,
क्यूँ रहते
खुद से
तुम
गाफिल !!
क्यूँ करते
फूल की
चाहत ,
है सींची
जब धरा
बंजर !!
कभी झांको
जरा खुद में
अजी !
यह देख लो
मंजर ...
सभी काटे
गले
एक दूसरे के
ऐसी
आफ़त क्या !!
गिरा कर
दूसरे को ही
है साबित
होती
ताक़त क्या !!
भुला बैठें हैं
सब जीना
बचे हैं
अब तो
बस
पिंजर ......
कभी झांको
जरा खुद में
अजी !
यह देख लो
मंजर ...
kabhi jhaanko khud mein ... to shayad koi hal mil jaye
जवाब देंहटाएंयही तो समस्या है, कोई खुद में झाँक कर नहीं देखना चाहता.अगर ऐसा करे तो बहुत सी समस्याएं पैदा ही न हों...बहुत सुन्दर प्रस्तुति
जवाब देंहटाएंकभी झांको
जवाब देंहटाएंजरा खुद में
बहुत अच्छा संदेश है आपकी इस कविता में ...
शुभकामनाएँ ...
सुन्दर भावों की रचना......वास्तव में अपने अन्दर झाँकने की जरूरत है
जवाब देंहटाएंनया अंदाज़ !
जवाब देंहटाएंशुभकामनायें !