शनिवार, 14 अगस्त 2010

स्वाति नक्षत्र ...

###

मैं हूँ
वो सीप
कि
पाने की
जिसको
बूँद के
जल्दी
नहीं
होती ....
करती
प्रतीक्षा
स्वाति नक्षत्र
की
बने बूँद
जब
सच्चा
मोती.....

2 टिप्‍पणियां:

  1. वाकई मोती बनना एक प्रक्रिया है. चिर प्रतीक्षा करनी पड़ती है ..

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत खूब लिखा है आपने

    स्वतंत्रता दिवस की अग्रिम शुभकामनाएं

    हैपी ब्लॉगिंग

    जवाब देंहटाएं