करती हैं ,हिज्र की रातें,तप तप के बेक़रार
सुकूँ दे जाते हैं ,दिल को, तसव्वुर के आबशार
कभी होते हैं हम साथ ,वादी-ए -कश्मीर में
गुज़रती हैं चांदनी रातें कभी ,रेगिस्तान-ए-थार
बहक जाती हूँ ,महक पा के तेरी साँसों की
खयालों में ,यूँ समां हो जाता है गुलज़ार
साथ तेरा,भले न हासिल हो , मुझे हकीक़त में
हर लम्हा ,मेरे ख़्वाबों में, तू है रहता शुमार
होश खो बैठे है , देखा जो तुझे एक नज़र
बाअसर है सनम ,मुझपे ,तेरी हस्ती का ख़ुमार
........................................................................
Hi..
जवाब देंहटाएंJis se etna tujhko pyaar..
Ye teri hai jaan nisaar..
Tere bin ek pal bhi jeena..
Uska bhi hoga dushwar..
Sundar gazal..
DEEPAK..
achhi aur umdaah rachna...
जवाब देंहटाएंaur haan mere blog par...
तुम आओ तो चिराग रौशन हों.......
regards
http://i555.blogspot.com/
Behad khoobsoorat!
जवाब देंहटाएंDaad hazir hai, kubool farmayein!
गहरे भाव लिए सुन्दर रचना
जवाब देंहटाएंhar ek sher khubsurat...itni der se aaya...maaf karein is baar :)
जवाब देंहटाएं