धडकनें गुनगुनाती हैं नज़्म कोई
ना मानेंगी दुनिया की अब रस्म कोई
मदहोश हो रही हैं निगाहें इस कदर
लगी है रिन्दों की ज्यूँ बज़्म कोई
****************************
नज़रों ने
ना जाना तुझको
दिल ने तो
पहचाना तुझको
समझाएं उन
नादानों को क्या
जो कहते
अनजाना तुझको ....
**************************
होने को
साथ तेरे
चुरा लेते हैं
लम्हें
मासूम से..
उठ आते हैं
नज़रों में
लोगों की
संशय
नामालूम से....
*********************
कहा ना
लबो से
दिल का
फ़साना,
बिता दी थी
सदियाँ
यूँही
आज
कल में,
मिली
ज्यूँ ही
नज़रे...
रहे
चुप
दोनों,
जी ली थी
सदियाँ
दो चार
पल में
***************************
नींद से
बाहर आने में
लगता है डर
ख्वाब
तेरे होने का,
निगाहों से
जाये ना गुज़र ....
*****************************
ना मानेंगी दुनिया की अब रस्म कोई
मदहोश हो रही हैं निगाहें इस कदर
लगी है रिन्दों की ज्यूँ बज़्म कोई
****************************
नज़रों ने
ना जाना तुझको
दिल ने तो
पहचाना तुझको
समझाएं उन
नादानों को क्या
जो कहते
अनजाना तुझको ....
**************************
होने को
साथ तेरे
चुरा लेते हैं
लम्हें
मासूम से..
उठ आते हैं
नज़रों में
लोगों की
संशय
नामालूम से....
*********************
कहा ना
लबो से
दिल का
फ़साना,
बिता दी थी
सदियाँ
यूँही
आज
कल में,
मिली
ज्यूँ ही
नज़रे...
रहे
चुप
दोनों,
जी ली थी
सदियाँ
दो चार
पल में
***************************
नींद से
बाहर आने में
लगता है डर
ख्वाब
तेरे होने का,
निगाहों से
जाये ना गुज़र ....
*****************************
सिमटे फासले
सिमट गए हैं
फासले .
रूह औ' जिस्म के,
धडकनें....
धडकनों में
खोयी
जा रही हैं,
समा कर
आगोश में
उनके
दिल है
शादमां ;
निगाहें
मुस्कुरा रही हैं...
*********************
फासले .
रूह औ' जिस्म के,
धडकनें....
धडकनों में
खोयी
जा रही हैं,
समा कर
आगोश में
उनके
दिल है
शादमां ;
निगाहें
मुस्कुरा रही हैं...
*********************
khoobsurati se likhe hain ye ehsaas....
जवाब देंहटाएंEhsaas antarman ke .....bahut hi khoobsurat hain ..aise he likhte rahiye ..
जवाब देंहटाएंyeh chhote chhote ehsas, jeeye huye pal hai na....superb expressions.
जवाब देंहटाएं