सोमवार, 30 सितंबर 2019

छूटा था सागर


***************
पेश्तर
लबों की छुअन से
छूट गया था
हाथों से सागर,
तिश्नगी बाकी रही
ना थी ये मय
हमको मयस्सर......

पेश्तर- पहले /before
तिश्नगी-प्यास/thirst
मयस्सर-उपलब्ध/available

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें