सोमवार, 15 अप्रैल 2019

अबूझ सवाल

############
अपने ख़यालों की
हक़ीक़त है जो
हक़ीक़त में
बस एक ख़याल ही तो है
न मिल सका जवाब
अब तलक जिसका
साथ मेरा तेरा
वो अबूझ सवाल ही तो है.....

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें