मंगलवार, 18 दिसंबर 2018

सजदों का निशाँ


***************
मोहब्बत में तेरी,
डूबी हूँ इस कदर
जादू है तेरा
या कोई टोना है ....
दाग़ है माथे पर,
तेरे इश्क़ में होने का
सजदों का निशाँ है,
नहीं इसे धोना है ....

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें