घुल गए हैं
वजूद
एक दूसरे में
जबसे ,
टूट गया है
भ्रम
करने का
प्रेम
तुमको ,
जान गयी हूँ,
नहीं करते हो
प्रेम
तुम भी
मुझसे ....
'कर्ता'
होने का
'अहम् '
बचाए रखता है
मुझमें
और
तुममें
उस
'मैं '
को ,
जो नहीं रह गया है
शेष ,
मध्य हमारे...
घटित हुआ है
प्रेम
वेग में
जिसके
घुल कर
हो गए हैं
हम
प्रेम ..
अपने
अंतःकरण के
गहनतम तल तक
सिर्फ हैं हम
प्रेम ...
और !!
घटित हुआ है
'एकत्व'
उस
परम आत्मा से ...
कारण जिसके हैं
सुवासित
हवाएं
और
रोशन
दिशाएं .....
प्रेम की गहन अभिव्यक्ति।
जवाब देंहटाएंघुल गए हैं
जवाब देंहटाएंवजूद
एक दूसरे में
जबसे ,
टूट गया है
भ्रम
करने का
प्रेम
तुमको ,
जान गयी हूँ,
नहीं करते हो
प्रेम
तुम भी
मुझसे ....bahut hi dil ko chhunewali rachna
गहन चिंतन...प्रेम की अभूतपूर्व अभिव्यक्ति..
जवाब देंहटाएंमुदिता जी,
जवाब देंहटाएंइश्क मजाजी से इश्क हकीकी तक पहुँचती आप की रचना को ढेरों सलाम.
अध्यात्म पुट किसी किसी की शायरी में ही नज़र आता है आज कल.
आप खुशकिस्मत हैं.
best wishes.
मुदिता जी,
जवाब देंहटाएंये प्रेम का वो तल है जो विरलों को ही नसीब होता है.......शुभकामनायें आपको|
मीठा, बहुत मीठा :)
जवाब देंहटाएंकित्ती सुन्दर कविता.. वसंत पंचमी पर ढेर सारी बधाई !!
जवाब देंहटाएं_______________________
'पाखी की दुनिया' में भी तो वसंत आया..
Hi..
जवाब देंहटाएं"Main" aur "tum" main prem kahan hai...
"Prem" basa hai bas ek "hum" main..
jab "Ekatva" hai dikhta tab hi..
"Prem" hai dikhta har ek man main...
Sundar Kavita...
Deepak..