शुक्रवार, 24 सितंबर 2010

कुछ यूँही ....

कभी कुछ पल के लिए कुछ एहसास मन में आ जाते हैं॥उन्ही को शब्दों में ढाला है..


############

प्राथमिकता ..

मेरी
प्राथमिकताओं में
सर्वोच्च
होना
तुम्हारा,
प्रतिपादित
तो नहीं
करता ना ,
तुम्हारी
प्राथमिकताओं में
मेरा
सर्वोच्च
होना ......

========================

नज़र .....

देखा है
जबसे
खुद को,
तेरी नज़र
से
जानम ,
आईना भी
हैरान है
कि कौन हैं
ये
खानम ॥:)

============

इंतज़ार .....

दिखता नहीं
खत्म सा
सिलसिला
इंतज़ार का ....
सुना था ,
अब जान लिया ,
है ये ही
सिला
प्यार का


2 टिप्‍पणियां: